खेल से होता है बौद्धिक व शारीरिक विकास : निदेशक

शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:19 PM

गुमला. शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से जहां बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेल से बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है. कह कि खेल को करियर के रूप में लें. स्कूल में प्रतिवर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ें. स्कूल में बच्चों के विकास के लिए सभी क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाता है. छात्रों से अपील है कि मन लगा कर पढ़ाई करें और मन लगा कर खेलकूद करें. म्यूजिक चेयर गेम में पेरेंट्स नीलम देवी प्रथम, सोनी देवी द्वितीय, मैथ्स रेस में स्नेहलता एक्का प्रथम, बबीता देवी द्वितीय, बच्चों में बोरा रेस में सचिता कुमारी प्रथम, द्वितीय जिया कुमारी व स्नेहलता टोप्पो, गिरगिट रेस में संजू उरांव, मौसम गोसाई, अनिल मिंज, आदित्य साहू रहा. फाइनल खो-खो में पटेल दल प्रथम, द्वितीय सुभाष दल रहा. जूनियर वर्ग के फ्रॉग जंप में आरूष उरांव प्रथम, करण कुमार साहू द्वितीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर कोषाध्यक्ष जयमंती एक्का, स्नेह लता एक्का, सागर गोप, सुषमा देवी, नीमा कुमारी, जानकी देवी, सोनी देवी, रजनी केरकेट्टा, बलूटी देवी, देव साहू, जीतनी कुमारी समेत अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है