जनता अब जनादेश की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी

जनता अब जनादेश की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, गुमला

लोकतंत्र की रक्षा और जनादेश की मर्यादा को बनाये रखने के उद्देश्य से गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाये गये वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत जुटाये गये 32,252 हस्ताक्षर बुधवार को रांची स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपे गये. इस मौके पर गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह अभियान झारखंड की जनता के मन की आवाज है. जनता ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाले वोट चोरी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. कांग्रेस पार्टी जनादेश की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि जनता अब सत्ता के दुरुपयोग और जनादेश की चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी. यह अभियान इस बात का प्रतीक है कि लोग बदलाव चाहते हैं और न्यायपूर्ण शासन की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को बचाने का प्रयास है. कांग्रेस पार्टी जनता के विश्वास और संविधान की भावना के साथ खड़ी है और सदैव जनहित में काम करती रही है. गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनील तिग्गा और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित उरांव विक्की ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर लोगों से हस्ताक्षर लिये. अभियान को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला. इस दौरान रोहित उरांव, मोहम्मद रफी अली सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे. पार्टी के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर हर मोर्चे पर संघर्ष कर रही है. यह अभियान अब राज्यव्यापी आंदोलन का रूप लेगा और प्रदेश कांग्रेस इसे आगे भी जारी रखेगी ताकि जनता का जनादेश सम्मानपूर्वक लौटाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है