हॉकी प्रतियोगिता में पाकरबहार की टीम बनी चैंपियन

कुरडेग प्रखंड के चापाबारी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला पाकरबहार और हीनगिर के बीच खेला गया

By VIKASH NATH | August 10, 2025 9:17 PM

फोटो फाइल: 10 एसआइएम:10- विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के चापाबारी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला पाकरबहार और हीनगिर के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय तक मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया. पेनाल्टी शूटआउट में पाकरबहार ने हीनगिर को 3-2 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. खेल के समापन के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. खिलाड़ियों और दर्शकों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर अनुज बेसरा ने जीवन संघर्ष, आदिवासी अधिकारों के लिए किये गये ऐतिहासिक योगदान और विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में हेठमा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी उपस्थित थीं. उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. साथ ही कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह आपसी भाईचारा और अनुशासन का भी प्रतीक है. उन्होंने सभी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनमोल लकड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. खेल समाप्ति के बाद चापाबारी गोटूल केंद्र के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विजेता और उपविजेता टीमों को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में भुनेश्वर बेसरा, किशोर भोय, नंदकिशोर भोय, अनमोल लकड़ा, त्रिभुवन भोय, कलेश्वर प्रधान सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है