सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
बसिया. बसिया थाना के कुम्हारी करंज मोड़ के समीप सड़क हादसे में खूंटी जिला निवासी जय सिंह नायक की मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गुरुचरण नायक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से नवाटोली गांव मेहमानी आये थे. मेहमानी के बाद रविवार की रात को वापस खूंटी लौट रहे थे, तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
हादसे में महिला घायल, रेफर
डुमरी. थाना क्षेत्र के डुमरी जैरागी सड़क में डुमरडांड गांव की महिला अनुपा देवी बाइक के धक्के से घायल हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को तत्काल उठा कर डुमरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा की देखरेख में घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते बीडीओ उमेश कुमार स्वासी, प्रमुख जीवंती एक्का, मुखिया प्रदीप मिंज अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली.
सड़क हादसे में तीन घायल
गुमला. घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव के समीप सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बड़काडीह निवासी सचिन उरांव, गणेश उरांव व छात्रा मंदीपा कुमारी शामिल हैं. तीनों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सचिव व गणेश एक बाइक में सवार होकर आदर गांव जा रहे थे, तभी रास्ता पार कर रही छात्रा को बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार समेत छात्रा घायल हो गये. घाघरा में इलाज के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
