वज्रपात से एक की मौत, एक घायल

वज्रपात से एक की मौत, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:43 PM

गुमला. चैनपुर थाना के कितम डाड़टोली निवासी मुकेश उरांव (21) की मौत गुरुवार की देर शाम हुए तेज बारिश व वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मुकेश उरांव साइकिल से गांव में स्थित किराना दुकान कुछ समान खरीदने गया था. वहां से समान खरीद कर किराना दुकान से पास्कल एक्का के साथ लौटने के क्रम में अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए मुकेश उरांव व पास्कल एक्का सखुआ पेड़ के नीचे बच रहा था. इस क्रम में अचानक वज्रपात होने से मुकेश उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि पास्कल एक्का बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं पास्कल एक्का का इलाज चैनपुर अस्पताल में चल रहा है.

नहर में डूबने से युवक की मौत

गुमला. घाघरा थाना के नवाटोली बेलागढ़ा निवासी दयाल उरांव (22) की मौत शुक्रवार को लफुवाडांड़ नहर में डूबने से हो गयी. एसआइ गणेश ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेजा, जहां पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजन बंधन उरांव ने बताया कि मृतक नहाने के लिए नहर गया था, जहां नहर में डूब कर उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है