शराब पीकर पहुंचा नाजिर, बीडीओ ने किया कार्यमुक्त

शराब पीकर पहुंचा नाजिर, बीडीओ ने किया कार्यमुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:11 PM

भरनो.

भरनो प्रखंड में पदस्थापित नाजिर भवेश कुमार दुबे के विरुद्ध बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें नजारत के कार्य से कार्यमुक्त करते हुए वरीय लिपिक अनीता कुमारी को नजारत का कार्यभार सौंपा. बीडीओ ने बताया कि नाजिर भवेश दुबे के विरुद्ध कार्यालय कर्मियों व स्थानीय लोगों से काफी शिकायतें मिल रही थीं. उनके विरुद्ध जिला को भी पत्र लिखा गया है. उक्त नाजिर लगातार कार्य अवधि में नशापान कर के अन्य कर्मियों से गलत व्यवहार करते हैं. अपने कार्यों का निष्पादन भी नहीं करते हैं. कर्मियों से आपसी समन्वय की कमी है. वे लोगों में धौंस जमाते रहते हैं. इसलिए उन्हें नजारत के कार्य से मुक्त किया गया. जरूरत पड़ी, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मी कार्य अवधि में नशापान न करें. ज्ञात हो कि उनके व्यवहार से तंग आकर बुधवार को बीडीओ ने अल्कोहल जांच कराने के लिए मेडिकल टीम भी बुला ली. परंतु नाजिर ने नियमों का हवाला देते हुए जांच कराने से इंकार कर दिया. नाजिर ने बीडीओ को तर्क देते हुए कहा कि मैं नशा में नहीं हूं. मेरा बीपी हाई हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है