अस्पताल में मिली कमियों को सुधारने का दिया निर्देश
अस्पताल में मिली कमियों को सुधारने का दिया निर्देश
गुमला. सदर एसडीओ राजीव नीरज ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसडीओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण अनियमितता मिली, जिस पर एसडीओ ने तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में प्रतिदिन दो बार सफाई करने का निर्देश है. लेकिन साफ-सफाई में कमी पायी गयी. वहीं रसोई घर के बाहर का क्षेत्र भी गंदगी से युक्त पाया गया. पूर्व में निर्देश दिये जाने के बावजूद अब तक साफ नहीं किया गया. इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने अस्पताल परिसर और उसके आस-पास की सफाई व स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिया. एसडीओ ने डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर वार चार्ट प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित तथा अस्पताल परिसर में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग स्क्रीन को 24 घंटे क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल जैसी सार्वजनिक सेवा संस्था में स्वच्छता, पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
छह लोगों पर बिजली चोरी का केस
बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बसिया प्रखंड के सूरजपुर, कुम्हारी, लुंगटू गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में सूरजपुर निवासी पावल तोपनो, संजय मांझी, इंदर मांझी, पंचम मांझी, इंदू मांझी, बिष्णु मांझी पर विद्युत चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, गंगा ओहदार सहित संवेदक कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
