मुर्गी चोरी के आरोप में हुई थी विश्राम की हत्या, आठ गिरफ्तार

मुर्गी चोरी के आरोप में हुई थी विश्राम की हत्या, आठ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:49 PM

घाघरा.

घाघरा थाना क्षेत्र के कड़ासिल्ली गांव के सतबरवा नाला के पास से 13 फरवरी को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया था, जिसकी शिनाख्त कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के जिरमी गांव निवासी विश्राम लोहरा के रूप में हुई थी. उक्त मामले का घाघरा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने विश्राम लोहरा हत्याकांड में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. विश्राम की हत्या मुर्गी चोरी के आरोप में आठ युवकों ने मिल कर लाठी डंडे से पीट कर कर दी थी. यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या में चार बालिग व चार नाबालिग हैं. नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हत्या करने में बालिग अभियुक्तों में कड़ासिल्ली निवासी प्रदीप उरांव उर्फ किरण, जगत राम खेरवार व तुसगांव निवासी शंभु खड़िया, महेंद्र खड़िया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि विश्राम 12 फरवरी को कड़ासिल्ली गांव मेहमान आया था. इस दौरान प्रदीप ने उसे देखा तो उसके पास दो मुर्गा था. प्रदीप को लगा कि उसने मुर्गा चोरी की है. क्योंकि दो वर्ष पूर्व प्रदीप के घर से उसके मोबाइल विश्राम ने चोरी की थी. इस कारण प्रदीप को शक हुआ कि मुर्गा भी चोरी की होगी. इसके बाद उसने विश्राम को अपने घर में बैठाया और दूरभाष से अपने साथियों को बुलाया. सभी साथी ने मिल कर लाठी डंडे से मार कर व बेल्ट से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है