धान व्यापारी से 51 हजार की लूट
धान व्यापारी से 51 हजार की लूट
रायडीह. थाना क्षेत्र के एनएच-43 खटखोर बगीचा के समीप लाह व्यापारी बिंदेश्वर साहू से मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 51 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार सिलम निवासी बिंदेश्वर साहू साप्ताहिक बाजार मंगलवार को नेशनल हाइवे 43 खटखोर बगीचा के समीप लाह धान व अन्य वनोपज सामग्री की दुकान लगायी थी. इस दौरान एक बाइक में तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर बिंदेश्वर साहू के पास पहुंच हथियार दिखाकर थैले में रखे 51 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर रायडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामला की छानबीन में जुट गयी. लूटकांड के विरुद्ध पीड़ित ने रायडीह थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बाइक से गिर कर दो बच्चे घायल
गुमला. शहर के पालकोट रोड स्थित यूको बैंक के समीप बाइक के सामने कुत्ता के अचानक आ जाने की वजह से बाइक में सवार दो बच्चे मिस तानिया (छह) व अरसलान अंसारी (पांच) गिर कर जख्मी हो गये. उन्हें गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी पिता सद्दाम अंसारी ने देते हुए बताया कि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए गुमला आने के दौरान यूको बैंक के समीप अचानक कुत्ता दौड़ते हुए गाड़ी में घुस गया, जिससे बच्चे गिरने से घायल हो गये.बाइक से गिरकर युवक घायल
गुमला. तेलगांव निवासी विवेक कुमार बाइक से गिर कर घायल हो गये. वह बाइक पर सवार होकर पालकोट से अपने घर आने के दौरान बघिमा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. पुलिस प्रशासन द्वारा एंबुलेंस 108 से इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया.घायल असुर जनजाति युवक की मौत
गुमला. सेन्हा थाना के बांडी कसमार गांव निवासी देवासी असुर (31) मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में घायल हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देवासी असुर मंगलवार को बिशुनपुर के ओरेया गांव अपने किसी रिश्तेदार के यहां मेहमानी करने आया था. देर शाम टेंपो पकड़ कर अपने घर लौटने के क्रम में उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया था. इसके कारण वह मंजीरा गांव के समीप चलती टेंपो से गिर गया. उसके साथ उसका एक भाई था. जिसने टेंपो को रोकवा कर उसे उठाने गया. तब तक टेंपो फरार हो गया. उसके बाद उसके भाई ने दूसरा टेंपो में लाद कर सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
