खूंटी ने दुमका को छह विकेट से हराया

जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:58 PM

गुमला. जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में खूंटी ने दुमका को छह विकेट से पराजित किया. खूंटी की ओर से 10 ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट लेने वाले मीत जैन मैन ऑफ द मैच बने. गुमला के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मुकाबले में टॉस जीत कर दुमका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बैटिंग करने उतरी दुमका की पूरी टीम 29.5 ओवरों में महज 103 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से प्रीत सिंह 30, आयुष सिंह 15, सचिन व कुणाल ने 11-11 रनों की पारी खेली. खूंटी की ओर से मीत जैन ने चार, हर्ष ज्ञानी तीन व सतीश मुंडा ने दो विकेट हासिल किये. जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी ने चार विकेट के नुकसान पर जीत का आंकड़ा छू लिया. आर्यन हुड्डा ने 28 गेदों पर 59 रनों की पारी खेली. बलराम नायक ने 23 रनों का योगदान दिया. जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, एलओ अरुण राय ने प्लेयर ऑफ द डे मीत जैन को पांच हजार कैश व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, विमल कुमार, ओमशंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, सनी साहू, शशि प्रकाश, विनीत नाग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है