profilePicture

विज्ञान लैब को चालू हालत में रखें

स्टेट टीम ने रुआर कार्यक्रम का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:25 PM
an image

जारी. शिक्षा विभाग की स्टेट टीम ने शुक्रवार को प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में रुआर कार्यक्रम का अनुश्रवण किया. स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत पांच से 18 आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में रुआर कार्यक्रम 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया गया था. कार्यक्रम का अनुश्रवण करने शुक्रवार को स्टेट टीम में अरुण लता केरकेट्टा, विजय ठाकुर, श्रेया एक्का, आश्रय एक्का, एपीओ रोश मिंज, बीइइओ प्रीति कुजूर जारी पहुंची. स्टेट टीम राजकीय उत्क्रमित उवि जारी व राजकीय उत्क्रमित मवि कमलपुर स्कूल का अनुश्रवण किया. टीम के सदस्यों ने विद्यालय में एनरोलमेंट, शिशु पंजी, प्रयास पंजी, आउट ऑफ स्कूल लिस्ट, ड्रॉप बॉक्स, बच्चों की उपस्थिति, यू-डायस समेत अन्य पंजियों का अनुश्रवण किया. साथ ही चलाये गये रुआर कार्यक्रम की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए शिक्षकों से स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जारी स्कूल के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विज्ञान लैब को चालू हालत में रखें. रसोइया द्वारा ड्रेस नहीं पहन कर खाना बनाते देख स्टेट टीम ने एचएम रोशन बखला को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब रसोइया का पोशाक उपलब्ध करायें. इसके बाद कमलपुर स्कूल का भी अनुश्रवण किया गया. मौके पर जारी बीपीएम सरफराज अंसारी, बीआरपी निर्भय कुमार, रीना कुमारी, एमआइएस सेवंती कुमारी, सीआरपी दिनेश नंद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version