रायडीह पहुंचा जुबली क्रूस, किया गया स्वागत

रायडीह पहुंचा जुबली क्रूस, किया गया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2025 10:35 PM

रायडीह. आशा के तीर्थयात्री के तहत जुबली क्रूस गुरुवार को रायडीह पहुंचा. रायडीह में इसाई विश्वासियों ने जुबली क्रूस का स्वागत किया. इसके बाद जुबली क्रूस के साथ भ्रमण किया. जुबली क्रूस के भ्रमण की शुरुआत रायडीह प्रखंड के जोकारी पारिस से हुई और मुख्य मार्ग होते हुए संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली पहुंच कर संपन्न हुई, जहां फादर सुशील मिंज के अगुवाई में जुबली क्रूस की अराधना की गयी. सहयोगी के रूप में फादर सामुवेल कुजूर, फादर विजय तिग्गा व फादर रिमिश टोप्पो थे. मौके पर फादर सुशील मिंज अपने उपदेश में कहा कि हम आशा के तीर्थ यात्री हैं और हम जुबली वर्ष मना रहे हैं. हम कलीसिया विश्वासियों को आशा के तीर्थ यात्री बन कर सहभागिता, सामुदायिकता व आध्यात्मिकता द्वारा पवित्र कलीसिया को सक्रिय बनाते हुए स्वर्ग की ओर एक साथ मिल कर यात्रा करना है. तीर्थ यात्रा के दौरान हम सहृदय स्वीकार करते हैं कि प्रभु यीशु ने अपने क्रूस द्वारा मुक्ति की महान आशा प्रदान की है, जो हमें कभी निराश नहीं करती. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि क्रूस के साथ हम आशा के तीर्थ यात्री मेल-मिलाप और एकता का साधन बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है