Jharkhand Weather News : झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, गुमला में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात का कहर, एक युवक की मौत, कई घर हो गये ध्वस्त

Jharkhand Weather News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान): झारखंड के गुमला जिले में शनिवार की शाम को मूसलाधार बारिश हुई. तेज आंधी-तूफान चला. कई स्थानों पर आसमानी बिजली भी गिरी है. वज्रपात से एक की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों पेड़ टूट कर गिरे. कई घर ध्वस्त हो गये. एक दर्जन से अधिक बिजली पोल टूटकर गिर गया है. यास तूफान का डर खत्म होने के बाद लोगों को इस प्रकार की आंधी का अंदेशा नहीं था, लेकिन चार बजे के बाद बारिश के बाद तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 7:20 PM

Jharkhand Weather News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान): झारखंड के गुमला जिले में शनिवार की शाम को मूसलाधार बारिश हुई. तेज आंधी-तूफान चला. कई स्थानों पर आसमानी बिजली भी गिरी है. वज्रपात से एक की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों पेड़ टूट कर गिरे. कई घर ध्वस्त हो गये. एक दर्जन से अधिक बिजली पोल टूटकर गिर गया है. यास तूफान का डर खत्म होने के बाद लोगों को इस प्रकार की आंधी का अंदेशा नहीं था, लेकिन चार बजे के बाद बारिश के बाद तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया.

रायडीह प्रखंड के नवागढ़ डुमरटोली गांव में वज्रपात होने से 35 वर्षीय राजूवेल एक्का की मौत हो गयी. वह अपने घर के समीप आंगन में बैठा हुआ था. तभी वज्रपात उसके घर पर हुआ. जिससे राजूवेल वज्रपात की चपेट में आ गया. परिजन उसे रायडीह अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. वह पेशे से गाड़ी चालक था. वहीं सिसई प्रखंड में बारिश के साथ तेज आंधी तूफान ने कहर बरपाया है. दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. दर्जनों पेड़ उखड़कर गिर गये.

Also Read: 20 वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रहे बोकोरो के बुजुर्ग पविलाल महली को मिला सिर्फ आश्वासन, नहीं मिल सकी पेंशन, मुश्किल से परिवार का हो रहा गुजर-बसर

आंधी तूफान से 12 बिजली के पोल टूट कर गिर गये हैं. जिससे पिछले 3-4 दिनों तक डड़हा क्षेत्र में बिजली बाधित रह सकती है. वहीं पेड़ गिरने से कई स्थानों पर सड़क जाम हो गया. लोगों ने पेड़ काटकर रास्ता को आवागमन के लिए दुरुस्त किया. सिसई में शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे आंधी-तूफान व तेज बारिश हुई है. डड़हा गांव के आसपास जमकर नुकसान पहुंचा है. रोड में पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया. आंधी इतना तेज था कि घरों के एस्बेस्टस एक किलोमीटर दूर तक उड़कर चली गयी. कई लोगों के घरों में पेड़ व पेड़ की डालियां गिरी हैं. जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: झारखंड के बोकारो व पलामू के बाद चतरा में FCI की लापरवाही, बारिश में सड़ रहा खुले में रखा 2000 बोरा धान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version