Jharkhand News : गुमला की सुमति का चयन भारतीय फुटबॉल टीम में, उज्बेकिस्तान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय मैच में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

इससे पहले भी सुमति कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्हें फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप ( FIFA U-17 Women's Football World Cup ) के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था.

By Prabhat Khabar | March 25, 2021 9:01 AM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : झारखंड की उभरती फुटबॉलर सुमति कुमारी का चयन भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. सुमति 26 मार्च से आठ अप्रैल (2021) तक उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली फुटबॉल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन मैचों के जरिये भारतीय टीम अगले साल (2022) होनेवाले एएफसी वीमेंस एशिया कप ( AFC Women’s Asia Cup 2022 ) की तैयारी परखेगी.

इससे पहले भी सुमति कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्हें फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप ( FIFA U-17 Women’s Football World Cup ) के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था.

सुमति गुमला के भरनो ब्लॉक के लोनडरा गांव की रहनेवाली है. सुमति के पिता फिरू उरांव और माता सनियारो देवी पेशे से किसान हैं. छह भाई-बहनों में सुमति सबसे छोटी है. इससे पहले भी उसका चयन भारतीय टीम में किया जा चुका है. वह इसी साल 14 से 21 फरवरी तक तुर्की में आयोजित मैत्री मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version