सरना समाज डुमरी का सामाजिक पिकनिक सह मिलन समारोह 18 को

सरना समाज डुमरी की सामाजिक बैठक रविवार को डुमरी आंगनबाड़ी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता पंसस बेला देवी ने की

By VIKASH NATH | January 11, 2026 6:37 PM

डुमरी. सरना समाज डुमरी की सामाजिक बैठक रविवार को डुमरी आंगनबाड़ी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता पंसस बेला देवी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 18 जनवरी को सामाजिक पिकनिक सह मिलन समारोह आयोजित करने एवं 23 जनवरी को आदिवासी धार्मिक स्थल ककड़ोलता में आयोजित होने वाले राजकीय मेले में समाज के सभी लोगों के सामूहिक रूप से शामिल होने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि सामाजिक पिकनिक सह मिलन समारोह में आसपास के एवं अन्य गांवों से समाज के अतिथियों को आमंत्रित किया जायेगा. ताकि आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को और मजबूत किया जा सके. मौके पर पंसस बेला देवी ने कहा कि सरना समाज की संस्कृति, परंपरा और धार्मिक पहचान को बनाये रखने के लिए इस तरह के सामूहिक आयोजन बेहद जरूरी है. ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है और समाज में एकता व सहयोग की भावना मजबूत होती है. बैठक में बीरेंद्र भगत, अजय भगत, अमूल भगत, देवेश भगत, सत्यम उरांव, विवेश भगत, अनिल उरांव, अमित उरांव, अनुराधा देवी, दिलकुमारी देवी, संपत्ति देवी, हीरामुनी देवी, बिमला देवी, सुखमनी देवी, जसिंता देवी, बिमला कुजूर, दिलीप उरांव सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है