पुग्गू बड़काटोली में धुमकुड़िया भवन का उदघाटन

गुमला के पुग्गू बड़काटोली अखाड़ा के समीप धुमकुड़िया भवन का उदघाटन किया गया.

By VIKASH NATH | January 11, 2026 6:32 PM

भवन में आत्म सम्मान संस्कार जैसे बातें बतायी जायेंगी.

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला के पुग्गू बड़काटोली अखाड़ा के समीप धुमकुड़िया भवन का उदघाटन किया गया. इस धुमकुड़िया भवन का नामकरण जमीन दाता स्व तेम्बा उरांव एवं स्व भिखनी उरांव स्मृति धुमकुड़िया भवन रखा गया. जमीन दाता के परिजन बुद्धेव उरांव, बलदेव उरांव, जौनी उरांव एवं सुमति उरांव उपस्थित रहे. बुद्धदेव उरांव ने कहा के हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम उनके बेटे हैं जो कि समाज के लिए इस जमीन को दान कर दिये. हम पूर्ण विश्वास करते हैं कि इसमें गांव के बच्चे बूढ़े सभी बैठेंगे और अपने भविष्य का निर्माण करेंगे. इसमें आत्म सम्मान संस्कार जैसे बातें बतायी जायेंगी. जिससे बच्चों को खास कर फायदा होगा. इस अवसर पर डॉ तेतरु उरांव, सहायक प्राध्यापक कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला ने बताया कि इस धुमकुड़िया भवन में खासकर बच्चों के लिए सप्ताह में एक दिन निश्चित किया जायेगा. उस दिन सभी को धुमकुड़िया को देना होगा. जहां अपनी भाषा संस्कृति सभ्यता संस्कार नैतिक शिक्षा, प्रेरणादाई बातें बतायी जायेगी. लोगों को प्रेरित भी किया जायेगा. जिससे लोग प्रेरित होकर आगे बढ़ाने के प्रेरणा ले सकें. तेजपाल उरांव ने कहा कि यहां इस धुमकुड़िया भवन को श्रृंगार करना हम सबका कर्तव्य है. केवल धुमकुड़िया बनाने से काम नहीं होगा. हमें इसके लिए समय देना होगा. हमें इस धुमकुड़िया भवन से कई तरह के बातें सीखने के लिए मिलेगी जो कि हमारे पूर्वज पहले धुमकुड़िया के माध्यम से ही आदर सत्कार सम्मान संस्कार सभी पाये थे. वह सभी तरह की बात बातें यहां पर सिखायी जायेंगी. मौके पर धेमु उरांव, लालू उरांव, छुगु बड़ाइक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिन्होंने इस धुमकुड़िया भवन निर्माण के लिए पुरजोर मेहनत की है और इस भवन का निर्माण हो सका है. मौके पर सुकरु उरांव, छोटू उरांव, धेमु उरांव, लालू उरांव, कमला उरांव, हेमा देवी, छुगु बड़ाइक, लालू उरांव, डॉक्टर तेतरु उरांव, तेजपाल उरांव, सरिता देवी, इंदा उरांव, कुशमा कुमारी, सुभद्रा उरांव, रंथी कुमारी, कांची कुमारी, छोटी कुमारी, शशि लता केरकेट्टा, माधुरी बाड़ा, हेमा देवी, लालू बड़ाइक, श्यामसुंदर बड़ाइक, लाल मुनी देवी सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है