हम एकजुट नहीं हुए, तो हमारा समाज कभी आगे नहीं बढ़ पायेगा : अरुण साहू
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला के तत्वावधान में रविवार को बसिया के पर्यटन स्थल बाघमुंडा में सामाजिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
By VIKASH NATH |
January 11, 2026 6:27 PM
: छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का सामाजिक वनभोज सह मिलन समारोह बाघमुंडा में संपन्न
...
बसिया छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला के तत्वावधान में रविवार को बसिया के पर्यटन स्थल बाघमुंडा में सामाजिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भोला साहू ने की. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि आज के समय मे तेली की जनसंख्या 50 लाख से ऊपर है. जब हम हक और अधिकार की बात किये तो हमारी उपेक्षा करते हुए हमारा आरक्षण को शून्य कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यहां केवल तेली समाज की बात नहीं, बल्कि पर पिछड़ी जाति की बात है. झारखंड में 54 फीसदी पिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं, जबकि आरक्षण मात्र 14 फीसदी है. जिसमें से 13 जिला में आरक्षण शून्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज अगर हम एकजुट नहीं हुए तो हमारा समाज कभी आगे नहीं बढ़ पायेगा. उन्होंने युवाओं व महिलाओं से आह्वान किया कि अपने हक व अधिकार के लिए आगे आये और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़े. केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए हमें एकजुट होना होगा. आज झारखंड में हमारी जनसंख्या अधिक होने के वावजूद भी यहां हम मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. यहां हमारे बच्चों को भी नौकरी से वंचित किया जा रहा है. हमें घर से बेघर किया जा रहा है. इसके लिए हमें लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पेसा लागू कर हमारी उपेक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव से पहले हम झारखंड बंद करंगे और सरकार को मुंहतोड़ जबाब देंगे. संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि जिस समय झारखंड की जनगणना होगी. झारखंड की दिशा व दशा बदलेगी. उन्होंने कहा कि समाज जब तक शिक्षित नहीं होगा. तब तक हमारा समाज विकास नहीं कर पायेगा. इसलिए समाज के लोग शिक्षा से जुड़े. वहीं कायक्रम में नागपुरी गीत और संगीत से लोगो को झूमे से मजबुर कर दिया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर साहू, कलिंदर साहू, भुखन साहू, मुनेश्वर साहू, श्याम सुंदर साहू, तेजमोहन साहू, किशोर साहू, परमानंद साहू, जनार्दन साहू, शिवचरण साहू, महासचिव रामेश्वर साहू, कौशल साहू, सचिव केसरी साहू, रोशन साहू, अर्जुन साहू, संदीप कुमार साहू, धनेश्वर नाग, सत्येंद्र साहू, रामप्रसाद दिलीप साहू, मृत्युजय नाग, ओमप्रकाश साहू, अमित साहू, विनोद साहू, अजय साहू सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है