कोडरमा को हरा गोड्डा फाइनल में पहुंची
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप के सुपर लीग मुकाबले में गोड्डा ने कोडरमा को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
: जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप का सुपर लीग मुकाबला प्रतिनिधि, गुमला जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 प्लेट ग्रुप के सुपर लीग मुकाबले में गोड्डा ने कोडरमा को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जिला मुख्यालय के शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम गुमला में रविवार को खेले गये मुकाबले में टॉस जीत कर कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोडरमा की पूरी टीम 45.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गयी. कोडरमा के विशाल यादव व आकाश कुमार ने अच्छी बैटिंग की. विशाल ने 56 व आकाश ने 48 रनों की पारी खेली. जबकि गोड्डा की ओर से सत्यम सिंह ने चार और चिराग मिश्रा व कुमार हर्षित ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा की टीम ने 31.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत का आंकड़ा छू लिया. गोड्डा के वैभव यादव ने 68 रनों की नाबाद पारी खेले. वहीं सचिन यादव ने 31 रनों का योगदान किया. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गोड्डा के सत्यम सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के टीआरडीओ व झारखंड के सीनियर कोच सतीश सिंह, अंपायर अजमल हुसैन, इफ़्तेखार शेख व स्कोरर शशिभूषण मिश्रा ने सत्यम को पांच हजार कैशमनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र सिंह. मनोज चौधरी, आयुष अग्रवाल, आकाश आनंद, लाल चंद्रशेखर, ज्ञान प्रकाश, शशि प्रकाश, सन्नी साहू, बिनीत, पंकज साहू, मधुसूदन उरांव सहित अन्य उपस्थित थे. सोमवार को कोडरमा व चतरा के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
