घाघरा में गाय का शेड नहीं मिलने से सदमे में ग्रामीण की हुई मौत, 10 हजार घूस लेने के बाद नहीं हुआ काम

घाघरा प्रखंड के टांगर सिकवार गांव निवासी धनेश्वर राम की सदमे से मौत हो गयी. पीएम आवास व गाय शेड नहीं मिलने से वह सदमे में था

By Prabhat Khabar | October 4, 2021 1:19 PM

गुमला : घाघरा प्रखंड के टांगर सिकवार गांव निवासी धनेश्वर राम की सदमे से मौत हो गयी. पीएम आवास व गाय शेड नहीं मिलने से वह सदमे में था. धनेश्वर ने घर की जमापूंजी 10 हजार रुपये पंचायत के अधिकारियों को घूस दिया था. ताकि उसका पक्का आवास व राशन कार्ड बन जाये. परंतु न तो पक्का आवास बना. न ही राशन कार्ड बनाया. जब धनेश्वर ने अधिकारी से अपना पैसा मांगा, तो पंचायत सेवक व जनसेवक ने पैसा देने से इंकार कर दिया.

इस कारण सदमे में धनेश्वर की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी आरती देवी ने बताया कि पिछले कई महीनों से प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर के पंचायत सचिव व जनसेवक द्वारा कहा गया था कि तुम्हारा आवास स्वीकृत हो गया है. ईंट व बालू की व्यवस्था कर लो. जिसके बाद से ईंट और बालू की व्यवस्था उधार में धनेश्वर द्वारा किया गया. बाद में धनेश्वर को बताया गया कि उसका प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में नाम नहीं है.

जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगा. जिसके बाद गांव के एक बिचौलिये के माध्यम से पंचायत सचिव द्वारा पांच हजार रुपया रिश्वत मांगा गया और कहा गया कि तुम्हारा गाय शेड स्वीकृत कर देंगे. उससे आवास बना लेना. धनेश्वर ने पांच हजार दे दिया. परंतु इसके बाद भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ. ईंट और बालू सप्लाई करने वाले लोग भी लगातार घर में पैसे के लिए दबाव बना रहे थे. इसी कारण से वह काफी मानसिक दबाव से गुजर रहा था और सदमे में मौत हो गयी. इधर धनेश्वर के मौत से परिवार व गांव के लोग काफी गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version