स्टेडियम के बाहर स्थापित किया गया जतरा शक्ति खूंटा

खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पड़हा समिति के लोगों ने की पहल

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2025 10:08 PM

भरनो. भरनो प्रखंड में स्टेडियम शुरू नहीं होने से प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद प्रशासन, पड़हा समिति व खेल प्रेमियों की पहल के बाद स्टेडियम के उदघाटन का रास्ता साफ हो गया है. खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पड़हा समिति ने अच्छी पहल की है. स्टेडियम के अंदर स्थापित जतरा शक्ति खूंटा को विधि विधान व पूजा के साथ स्टेडियम से बाहर स्थापित किया गया. भरनो प्रखंड मुख्यालय के पहरूडीपा स्थित नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अंदर लगे जतरा शक्ति खूंटा को पड़हा समिति के अध्यक्ष लढ़ुवा उरांव के नेतृत्व, सामाजिक अगुवाकारों व पहान पुजारों द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर उसे स्टेडियम के बाहर स्थापित किया गया. जतरा शक्ति खूंटा लगे होने के कारण उक्त स्टेडियम का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी इसका उद्घाटन नहीं हो रहा था. इसको लेकर प्रखंड प्रशासन काफी दिनों से प्रयासरत था और सामाजिक अगुवाओं के साथ बैठक कर सामाजिक आस्था और विश्वास को ठेस न पहुंचे और किसी तरह का धार्मिक उन्माद न फैले. इसलिए इन लोगों से वार्ता कर पहल कर खूंटा को दूसरी जगह शिफ्ट करने की अपील की गयी थी. इसको लेकर मंगलवार की शाम को विधि-विधान के साथ खूंटा को हटाया गया. वहीं कुछ दिनों के अंदर उक्त स्टेडियम का उद्घाटन फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ किया जायेगा. इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है. मौके पर सीओ अविनाश कुजूर, सीआइ शाहिद अनवर, अमीन राहुल लकड़ा, कर्मचारी बलराम भगत, राजी पड़हा प्रार्थना सभा अध्यक्ष रतिया उरांव, ग्राम प्रधान ललित उरांव, मुखिया मंजू देवी, बिरसा उरांव, एतवा उरांव, जयराम उरांव, जुगल उरांव, सुरेश उरांव, बप्पी उरांव, जोगी पाहन, नगवा पहान, जोगी पाहन, बुरंगा पुजार, हरि टाना भगत, बुधवा टाना भगत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है