टूटी सड़क व पुल का किया निरीक्षण
टूटी सड़क व पुल का किया निरीक्षण
डुमरी. कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज व महासचिव फिरासत अली भोला ने सोमवार को करनी पंचायत अंतर्गत लोहड़ा पकरीटोली गांव के बीच टूटी सड़क व पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने टूटी सड़क व पुल की स्थिति को देखा. मौके पर नेताओं ने ग्रामीणों से भी जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटने से क्षेत्र के लोगों को डुमरी आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर स्थिति और गंभीर हो जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों व कामकाजी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की. इस पर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क बनवाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है. इसके टूटने से सैकड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. महासचिव फिरासत अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रही है. समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा, ताकि शीघ्र समाधान मिल सके. मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन एक्का, सुरेंद्र उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
