एक माह में गुमला को मिलेगा नया जिलाध्यक्ष : डॉ रघु

रायडीह में कांग्रेस कमेटी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2025 10:56 PM

रायडीह. रायडीह में गुरुवार को संगठन का सृजन व जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ रघु शर्मा व कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शामिल हुए. बैठक में डॉ रघु शर्मा ने कहा कि आज की बैठक विशेष है, जिसमें संगठन का सृजन के लिए चर्चाएं होंगी. साथ ही आप सभी को किस तरह का जिलाध्यक्ष चाहिए या किसे जिलाध्यक्ष बनाना है. इस पर आपकी राय चाहिए. पहले संगठन के लोग ऊपर से ही आदेश करते हुए जिलाध्यक्ष का चयन कर सूची भेज देते थे. हमें उनके अंदर रह कर कार्य करना पड़ता था, जो बहुतों को पसंद नहीं आता था. इससे कई बार विरोध का सामना करना पड़ता था. इसलिए इस बार निर्णय लिया गया है कि गांव के कार्यकर्ता हमारी नींव हैं, तो उन्हीं द्वारा ही अपना जिलाध्यक्ष चुना जाये, वे जिसे अपना जिलाध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं, उसे समर्थन दें और अपनी राय हमें दें. कहा कि एक माह में आपके जिलाध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जायेगा. साथ ही उस जिलाध्यक्ष को तीन माह के अंदर ही प्रखंड, मंडल व पंचायत में कार्यकारी समिति का गठन करना होगा. इसके बाद एक-एक कार्यकर्ता से जिलाध्यक्ष किसे बनाना है. इस पर गहन चर्चा व राय ली गयी. मौके पर चैतू उरांव, स्माइल कुजूर, चरियो उरांव, नसीम ताज, अनिल साहू, रहमान शाह, मोख्तार आलम, संतोष कुमार गुप्ता, सलीम खान, बसीर राय, आसिफ राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है