माओवादियों के ब्लैक डे पर पुलिस अलर्ट, नक्सलियों की तलाश में एसपी ने चलाया ऑपरेशन

कई गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं थी. एसपी उन गांवों तक पहुंचने के लिए पैदल चले. बाइक से जंगलों का भ्रमण किया. हालांकि, ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कहीं भी नक्सली नहीं दिखे. इस दौरान एसपी ने गांव के युवाओं से बात की. नक्सलियों के आने-जाने के संबंध में जानकारी ली.

By Mithilesh Jha | November 6, 2022 6:39 AM

गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सलियों की फिर से तलाश शुरू कर दी. गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में गुमला जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ-218 बटालियन के अधिकारी व जवान भी शामिल थे. एसपी ने घोर नक्सल प्रभावित माने जाने वाले चैनपुर प्रखंड के कुकरूंजा, सिविल, बामदा इलाके में अभियान चलाया.

पैदल गांवों में गये एसपी वकारीब

कई गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं थी. एसपी उन गांवों तक पहुंचने के लिए पैदल चले. बाइक से जंगलों का भ्रमण किया. हालांकि, ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कहीं भी नक्सली नहीं दिखे. इस दौरान एसपी ने गांव के युवाओं से बात की. नक्सलियों के आने-जाने के संबंध में जानकारी ली. एसपी ने युवकों को बेहतर मार्ग का चयन कर आगे बढ़ने की अपील की. एसपी ने कहा कि कुकरूंजा, सिविल, बामदा पिकेट का निरीक्षण करके सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Also Read: Jharkhand Naxal News: गुमला में नक्सली संगठन PLFI ने डॉक्टर से मांगी 50 लाख की लेवी, दो नक्सली गिरफ्तार
भाकपा माओवादी का ब्लैक डे

भाकपा माओवादी द्वारा एक नवंबर से 5 नवंबर तक ब्लैक डे की घोषणा की गयी थी. नक्सलियों ने इस दौरान नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इसको देखते हुए बिशुनपुर पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी और लगातार गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल एवं थाना प्रभारी सदानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस पांच दिनों तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया.

नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम

यही वजह है कि बिशुनपुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काला दिवस के मौके पर नक्सलियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यक्रम या घटना को अंजाम नहीं दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरने में लगी हुई है. इस निमित्त संभावित सभी ठिकानों पर छापामारी एवं गश्ती की गयी. सड़कों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया गया, ताकि पांच दिवसीय काला दिवस के अवसर पर नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें.

Also Read: Jharkhand News: गुमला में 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू की तलाश, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन

रिपोर्ट – दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version