गुमला का मजदूर पंजाब से हुआ लापता
गुमला का मजदूर पंजाब से हुआ लापता
गुमला. अंबवा पंचायत के केसीपारा गांव का मजदूर चेंगड़े साहू (49) पंजाब के गढ़शंकर जिले से लापता हो गया. इस मामले में पत्नी कबली देवी ने गुमला आकर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया कि लापता मजदूर चेंगड़े साहू गांव के ही अन्य साथियों के साथ एक साल पहले मजदूरी करने पंजाब गया था. सभी वहां पर काम कर रहे थे. लेकिन सभी अन्य साथी काम कर अपने अपने घर वापस आ गये. लेकिन चेंगड़े साहू पंजाब से वापस नहीं आया. जब मामले की जानकारी पत्नी को वापस आये अन्य मजदूर साथियों ने दी, तो पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों ने लापता मजदूर को खोजबीन करने की कोशिश की. परंतु अब तक कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण परिवार काफी परेशान है. उन्होंने प्रदेश सचिव जुम्मन खान से अपने पति की सकुशल बरामदगी की मांग की है. प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा कि हम मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपनी टीम को इसका जानकारी दे दिये हैं. खोजबीन कराने की प्रकिया शुरू कर दी है.
बिजली के झटके से युवक की मौत
कामडारा. कुरकुरा थाना के कुलबुरु निवासी मधुसूदन सिंह (35) की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते कुरकुरा थानेदार मनीष पूर्ति ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया भेजा, जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास गांव में लगे ट्रांसफाॅर्मर पर फ्यूज बांधने के लिए चढ़ा था. मृतक को यह पता नहीं था कि लाइन चालू है. इस दौरान 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिरने से घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए बसिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. कुरकुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
