शादी की शर्त पर अदालत से मिली जमानत, अब शादी से मुकरा, न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता, पढ़िए पूरा मामला

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में शादी करने व तीन माह के बच्चे को अपनाने की शर्त पर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट से जमानत मिली और वह जेल से बाहर निकला. परंतु जमानत मिलते ही आरोपी ने पीड़िता व बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया है. पीड़िता ने इस संबंध में गुमला के पुलिस अधीक्षक व महिला आयोग से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजकर अपनी पीड़ा बतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 11:14 AM

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला में शादी करने व तीन माह के बच्चे को अपनाने की शर्त पर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट से जमानत मिली और वह जेल से बाहर निकला. परंतु जमानत मिलते ही आरोपी ने पीड़िता व बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया है. पीड़िता ने इस संबंध में गुमला के पुलिस अधीक्षक व महिला आयोग से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजकर अपनी पीड़ा बतायी है.

पीड़िता ने आवेदन में कहा कहा है कि वह एक जनवरी 2020 को अपने घर में अकेली थी. उसी समय चैनपुर प्रखंड के जमगाई निवासी तस्सबर खान उसे घर पर अकेला पाकर उसकी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद वह शादी का वादा किया और घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही. इस घटना के बाद युवती गर्भवती हो गयी. तभी आरोपी शादी से इनकार करने लगा. परंतु जब लड़का के परिवार को इसकी हकीकत पता चला तो लड़का के परिजन पीड़िता के घर पहुंचे. लड़की से शादी करने की बात पर दो लाख रूपये, एक बाईक व पांच एकड़ जमीन की मांग करने लगे. जब पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने लड़का पक्ष की बात को मानने से इनकार किया तो लड़का ने शादी से इनकार कर दिया.

Also Read: झारखंड में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ना होगा आसान, सीएम हेमंत सोरेन आज लॉन्च करेंगे ये एप

इसके बाद पीड़िता ने गुमला महिला थाना में आरोपी तस्सबर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. तब पुलिस ने तस्सबर खान को पकड़कर जेल भेज दिया था. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता व उसके होने वाले बच्चे को अपनाने की बात कहकर कोर्ट से अगस्त 2020 में जमानत ले ली और जेल से बाहर निकल गया. इधर, 10 सितंबर 2020 को पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जो वर्तमान में तीन माह का होने वाला है, परंतु आरोपी बच्चे व पीड़िता को अपनाने से इनकार कर रहा है और आरोपी किसी और से शादी करने वाला है. इस संबंध में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है.झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द होंगे गिरफ्त में, पुलिस को मिले अहम सुराग

Also Read: झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द होंगे गिरफ्त में, पुलिस को मिले अहम सुराग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version