वज्रपात की चपेट में आने से युवती की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से युवती की मौत
बसिया. थाना क्षेत्र के लोटवा पहानटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मनीषा करकेट्टा (15) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात ने लोटवा पाहनटोली गांव में बेनिदिक केरकेट्टा के घर को अपनी चपेट में ले लिया. जहां घर के अंदर काम कर रही मनीषा को जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गयी. घटना के बाद घर वालों ने अंधविश्वास के कारण उसे घर के बाहर गोबर के गड्ढे में गोबर से उसके शरीर को ढक दिया. जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तब उसे उठा कर रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
13 वर्षीय बच्ची लापता, सनहा दर्ज
कामडारा. कोनसा पंचायत के अरहरा भादुरटोली गांव की डेबारी मुरह (13) बुधवार से लापता है. डेबारी के पिता सोमरा बारला ने कामडारा थाना में आवेदन देकर उसकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी बुधवार को करीब 11 बजे अपने घर से निकल कर कहीं गयी और अभी तक नहीं वापस आयी. घरवाले सभी नाते रिश्तेदार से संपर्क कर खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला है. उन्होंने कामडारा पुलिस से उसे सकुशल बरामद करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
