LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

रिटायर्ड कर्मी से मांगी पांच लाख लेवी

प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:23 PM

प्राथमिकी दर्जगुमला. गुमला सदर प्रखंड के ढिढौली छापरटोली निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मी लक्ष्मण मुंडा (60) ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक द्वारा फोन कर पांच लाख रुपये की लेवी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चार मई की रात 8.10 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर एक नये नंबर से फोन आया. फोनकर्ता द्वारा पांच लाख रुपये लेवी की मांग की गयी. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इसके बाद फोन काट दिया गया. नौ मई की रात को दोबारा उसी नंबर से फोन कर पांच लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है.————————————-

चार्जर में आग लगने से युवती झुलसी

गुमला.

बिशुनपुर थाना के चिंगरी नवाटोली निवासी अमृता भगत (21) बिजली करंट से जलने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि अमृता शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने मोबाइल को चार्ज में लगाने के लिए चार्जर को प्लक में लगाया था. उसने जैसे प्लक में चार्जर को लगाया, तो अचानक उसके चार्जर में आग गयी, जिससे उसका हाथ जल गया. साथ ही उसके कपड़े में आग लग गयी, जिससे उसका पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version