किसी को छोड़ने की बात कह घर से निकला था धरमू, मिला शव
किसी को छोड़ने की बात कह घर से निकला था धरमू, मिला शव
घाघरा. थाना क्षेत्र के इचा जरिया नदी से घाघरा पुलिस ने इचा हाटा टोली निवासी धरमू उरांव (45) का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. मृतक की पत्नी जीरा देवी ने बताया कि उसका पति धरमू बीते दो अक्तूबर की शाम करीब छह बजे किसी को ईचा पहुंचाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद करीब दो घंटे गुजरने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. धरमू के घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की. खोजबीन करने के बाद जरिया नदी में उसका शव मिला. अंदेशा लगाया जा रहा है कि इचा से वापस लौटने के क्रम में नदी में गिर कर पानी में डूबने से मौत हुई हो अथवा उसके साथ किसी प्रकार की घटना घटी हो. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घर से नकद समेत सामान की चोरी
गुमला. शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही रही. सदर थाना पुलिस चोरी की घटना रोक नहीं पा रही है. इसकी वजह पुलिस की गश्ती है. चोरी की ऐसी ही एक घटना रविवार की रात को घटी है. शहर के मुरली बगीचा छठ तालाब के पास सुमित केशरी के घर के बगल वाले घर में तीन चोरों द्वारा सीसीटीवी को तोड़ा गया. इसके बाद मेन गेट को तोड़ा, फिर अंदर का दो दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर बगल वाले घर को भी ताला बंद कर दिया, ताकि यदि कोई उठे, तो बाहर नहीं निकल पाये. चोरी की घटना सुमित केशरी के घर के सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है. शहर के अंदर ऐसी चोरी की घटना से यह प्रतीत होता है कि चोर को पता है कि प्रशासन की पकड़ से दूर है, वे लोग एक सप्ताह पहले भी मुरली बगीचा में चोरी की घटना घट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
