प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान, तो खुद से बनायी सड़क
प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान, तो खुद से बनायी सड़क
पालकोट. प्रशासनिक उपेक्षा व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहे कुलूकेरा पंचायत के तिलइडीह गांव अंतर्गत ओबिरा के ग्रामीणों ने श्रमदान रप गांव की दो किमी मुख्य सड़क को चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने पहले हर घर से चंदा इकट्ठा किया. इसके बाद मिट्टी व मोरम डाल कर सड़क की मरम्मत की. शंकर उरांव, भौंरा उरांव, फगनी उराइन, सुकरो उराइन, ग्रेगौरी एक्का, सुजीत उरांव, अजीत एक्का, सुमन एक्का, लौरेंस बाड़ा, प्रमुख एक्का, बुधराम टोप्पो, चंद्रभूषण टोप्पो, माथे पुजार, कमल पहान, शिव प्रसाद साहू, डोमन साहू, जयंत सोरेंग, नरसिंह नगेसिया, डोमरा लोहरा, लुरू खड़िया, मनोज साहू, मोहन साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क करीब तीन किमी लंबी है, जिसमें करीब दो किमी सड़क काफी खराब है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ पसर जाता था और गड्ढों में पानी जमा हो जाता था, जिससे आवागमन करने में परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत करने से पहले विधायक भूषण बाड़ा, प्रखंड प्रशासन व पंचायत के प्रतिनिधियों से सड़क बनाने के लिए गुहार लगायी थी.
आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
बसिया. बसिया विद्युत सब स्टेशन में चार नवंबर को स्मार्ट मीट्रिक यूनिट ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. ट्रांसफाॅर्मर लगाने के कार्य को लेकर 33 केवीए पालकोट लाइन सुबह सात बजे से 10 बजे तक एवं 33 केवीए बसिया-पालकोट लाइन दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली बाधित रहेगी. यह जानकारी कामडारा विद्युत कार्यालय के सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
