भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा सुन भावविभोर हुए भक्त
भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा सुन भावविभोर हुए भक्त
गुमला. सदर प्रखंड के मुरकुंडा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास प्रदीप शास्त्री जी महाराज ने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन व मंगलमय कथा श्रवण कराया. भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा सुन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतार लेना पड़ा. सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था. भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं. भगवान कृष्ण के जन्म लेते जेल के सभी बंधन टूट गये. और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गये. कथा व्यास जी ने वामन अवतार के प्रसंग में बताया कि भगवान विष्णु ने वामन के रूप में राजा बलि से तीन लोक प्राप्त किया. राजा बलि ने वामन देव को तीन पग भूमि दान करने का वचन दिया था, जिसे वामन देव ने पूरा कर लिया. वहीं प्रद्युमण शास्त्री व गुड्डू पाठक, सुगम शास्त्री ने मनमोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर श्रीश्री 108 कल्याण बाबा, पार्वती देवी, प्रदीप साहू, मनोज साहू, शिव दयाल साहू, राम जनक साहू, अशोक चौधरी, आदित्य साहू, रंजन महतो, जन्मजय चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
