गुमला में 24 घंटे में 4 की मौत, 2 ने आत्महत्या की, 2 सड़क दुर्घटना में मरे

Deaths in Gumla: गुमला जिले में महज 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत हो गयी. दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, तो दो लोग सड़क दुर्घटना में मारे गये. किसने आत्महत्या की और किसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई. मरने वाले गुमला जिले में कहां के रहने वाले थे, विस्तृत रिपोर्ट में पढ़ें.

Deaths in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में 4 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी. 2 युवकों ने आत्महत्या की. 2 युवकों की हादसे में जान गयी. रायडीह में फांसी लगाकर और सिसई में कुआं में कूदकर एक-एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. रायडीह और सिसई में अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की जान चली गयी.

रायडीह : घरेलू समस्या से परेशान युवक ने की आत्महत्या

रायडीह थाना क्षेत्र के लुदाम कोठाटोली गांव निवासी जगरनाथ खड़िया (22) ने हाईटेंशन बिजली टावर में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही रायडीह के थानेदार संदीप कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बिजली टावर से उतारकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

खेत जा रही मां को लोगों ने बताया- बेटे ने फांसी लगा ली

मृतक की मां पार्वती देवी ने बताया कि सुबह 7 बजे वह खेत की ओर जा रही थी. तभी गांव का एक युवक आया और बताया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आपाधापी में वह वहां पहुंची, तो बेटे को प्लास्टिक रस्सी के सहारे लटकते देखा. आत्महत्या के कारण पूछने पर बताया कि घर की हालात की वजह से कुछ दिनों से तनाव में था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायडीह : सड़क हादसे में युवक की हुई मौत

रायडीह थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को शंख मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सुरसांग थाना क्षेत्र के चिरोडांड़ गांव निवासी असीम कुल्लू (28) की मौत हो गयी. रायडीह थाना के थानेदार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. असीम कुल्लू रविवार को अपने रिश्तेदार के घर मांझाटोली छठी कार्यक्रम में आया था. शाम में खा-पीकर अपने घर चिरोडांड़ के लिए निकला था. शंख मोड़ के समीप स्वयं अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे अंदरूनी चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

सिसई : शराबी ने कुआं में कूदकर दे दी जान

सिसई थाना क्षेत्र के लकेया बांसटोली निवासी सुंदर ठाकुर (24) ने कुआं में कूदकर अपनी जान दे दी. सिसई पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. सुंदर रविवार को एक रिश्तेदार के यहां दशकर्म में शामिल होने गया था. नशे की हालत में घर लौटा था. रात 9 बजे के आसपास घर के समीप बने एक कुआं में कपड़ा सहित कूद गया. कुआं से निकलकर भींगे कपड़े में ही बस्ती की ओर घूमने चला गया. रात में नहीं लौटने पर पत्नी खाना खाकर सो गयी.

नशे की हालत में घर नहीं आता था सुंदर ठाकुर

पत्नी ने बताया कि सुंदर जब नशे में होता था, तो कई बार घर नहीं लौटता था. इसलिए पत्नी ने रात में उसकी खोजबीन नहीं की. सुबह स्थानीय निवासियों ने सुंदर के शव को कुआं में देख उसकी पत्नी को इसकी जानकारी दी. सुंदर ठाकुर की एक साल पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. पति की मौत से उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सदन में बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये

उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें

25 अगस्त को झारखंड के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Viral Video: 105 साल की ‘जल परी’, आरा की दादी ने बोकारो के तालाब में लगायी छलांग, देखते रह गये लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >