दिव्यांगों के लिए होगी विशेष चेयर की व्यवस्था : उपायुक्त

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर नगर भवन में हुआ कार्यक्रम, बांटे गये दिव्यांग किट व प्रमाण पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 9:44 PM

गुमला. जिला समाज कल्याण विभाग गुमला ने नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि यह दिवस हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ समान व्यवहार व उनके सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है. कहा कि सरकार दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षा व उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, जिसका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंच सके. इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है और प्रशासन अपनी जिम्मेवारी अच्छा से निभा रहा है. विभिन्न कैंपों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे हैं, ताकि दिव्यांग विभिन्न शैक्षणिक, स्वास्थ्य व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहज रूप से प्राप्त कर सकें. उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग शब्द का प्रचलन इसलिए किया गया कि समाज यह समझ सके कि शारीरिक अक्षमता किसी व्यक्ति की क्षमता को कम नहीं करती, बल्कि हर व्यक्ति में एक दिव्य शक्ति निहित रहती है. आत्मविश्वास व स्वाभिमान यदि कायम रहे, तो किसी प्रकार की चुनौती व्यक्ति को उसके लक्ष्य से पीछे नहीं कर सकती. उपायुक्त ने दिव्यांगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों की जानकारी रखें तथा उन्हें पाने के लिए नि:संकोच प्रशासन से संपर्क करें. कहा कि सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित दिव्यांगों के लिए विशेष चेयर की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी, जिससे दैनिक गतिविधियों में उन्हें सुविधा मिलेगी. उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे सीधे उनके कार्यालय नंबर पर व्हाट्सऐप अथवा वॉयस मैसेज के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं. दिव्यांगों को समाहरणालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. उनकी समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जायेगा. इससे पूर्व तिर्री स्थित मूकबधिर व स्पैस्टिक आवासीय विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, संगीत व अपनी विशेष कला का प्रदर्शन प्रस्तुत किया. मौके पर डीडीसी दिलेश्वर महतो, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मी व दिव्यांग मौजूद थे.

एक भी दिव्यांग पीछे न छूटें

आरती जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने कहा कि यह जिला प्रशासन का संकल्प है कि कोई भी दिव्यांग किसी कारणवश पीछे न छूटें. उन्होंने कहा कि पेंशन, प्रमाण पत्र व आवश्यक यंत्र व उपकरणों की उपलब्धता दिव्यांगजनों तक सुगमता से पहुंचे. यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग अपनी प्रतिभा व सकारात्मक सोच के साथ गुमला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं.

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान 14 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ब्रेल लिपि सामग्री, हियरिंग किट आदि दिया गया. साथ ही चार दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र व चार दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. दिव्यांग विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 28 विजेता दिव्यांगों बच्चों को भी मंच से सम्मानित किया गया. रस्साकस्सी, चम्मच दौड़, चित्रकला, जलेबी रेस व म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है