Crime News : गुमला में इंटर स्टेट पशु तस्कर सरगना नईम ने खोले कई राज, जानें नेता और पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपी का कनेक्शन

Crime News, Jharkhand News, Gumla News : गुमला जिला अंतर्गत बसिया अनुमंडल की पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के इंटर स्टेट सरगना नईम अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रांची जिले के बेड़ो थाना अंतर्गत हाठू गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नईम रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला का सबसे बड़ा पशु तस्करी गिरोह का सरगना है. नईम का पशु तस्करी का लिंक झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ राज्य से लेकर बंगाल एवं बांग्लादेश तक है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में आरोपी नईम ने कई बड़े नेता समेत कई पुलिस अधिकारियों का नाम लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नईम को गुमला जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 6:22 PM

Crime News, Jharkhand News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत बसिया अनुमंडल की पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के इंटर स्टेट सरगना नईम अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रांची जिले के बेड़ो थाना अंतर्गत हाठू गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नईम रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला का सबसे बड़ा पशु तस्करी गिरोह का सरगना है. नईम का पशु तस्करी का लिंक झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ राज्य से लेकर बंगाल एवं बांग्लादेश तक है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में आरोपी नईम ने कई बड़े नेता समेत कई पुलिस अधिकारियों का नाम लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नईम को गुमला जेल भेज दिया.

एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि कुरकुरा पुलिस विगत 10 माह से नईम अंसारी की तलाश कर रही थी. लेकिन, वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था. गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि हाठू गांव में नईम आया हुआ है. इसके बाद टीम बनाकर पुलिस पहुंची और नईम को पकड़ा गया है. नईम अंसारी ने पशु तस्करी एवं संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिनका सत्यापन किया जा रहा है.

Also Read: शिक्षा को हथियार बना आगे बढ़ रही हैं बच्चियां, तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने बुलंद हौसलों से बेहतर राह की ओर अग्रसर
कई नेता और पुलिस का लिया नाम

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद नईम अंसारी ने पशु तस्करी में शामिल कई नेता और पुलिस अधिकारी का नाम लिया है. यहां तक कि सिमडेगा जिला के किस एसपी एवं थाने को नईम अंसारी पैसा पहुंचाता था. उसका नाम भी बताया है. कई बड़े नेताओं की भी जानकारी दी है जो हर महीने नईम से पैसा लेते थे. नईम ने जिन बड़े नेता, पुलिस अधिकारी एवं थाना का नाम बताया है. उसकी गुमला पुलिस जांच कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version