बच्चे हमारे भविष्य, उन्हें सही दिशा दें : कुलपति

छतरपुर गांव में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:50 PM

चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर की तरफ से छतरपुर में एनएसएस विशेष शिविर शुरू हुआ. लगाया गया. मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेश कुमार व को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल रंजन गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की. एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत गाया, जिससे पूरा वातावरण में सेवा व समर्पण की भावना जागृत हुआ. प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने अतिथियों का स्वागत पौधे व स्मृति चिह्न भेंट की, जो विकास व कृतज्ञता का प्रतीक था. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने सात दिवसीय शिविर के उद्देश्यों व कार्य योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने युवा स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं और हम उन्हें सही दिशा में ढाल सकते हैं. यह एनएसएस विशेष शिविर एक आदर्श उदाहरण बनेगा. जिप सदस्य मेरी लकड़ा व बेंदोरा पंचायत के मुख्य सुशील दीपक मिंज ने भी एनएसएस के साथ जुड़ कर छतरपुर गांव को आगे बढ़ाने व समाज के विकास में सभी गांव वासियों के योगदान देने की बात कही. कुलपति ने अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन व पौधरोपण किया. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस की पीओ अंजना कुजूर ने किया. मौके पर कॉलेज के सभी स्टॉफ, एनएसएस के सभी स्वयंसेवक एवं छतरपुर ग्रामवासी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद कुलपति ने कॉलेज प्रबंधन के लोगों के साथ बैठक कर कॉलेज की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है