गुमला में छठ की तैयारी शुरू, तालाबों में सफाई काम शुरू, प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद हुई कार्रवाई

गुमला शहर के छठ तालाबों की दयनीय स्थिति से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद नगर परिषद (नप) गुमला ने छठ तालाबों के सफाई का काम शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 1:35 PM

गुमला : गुमला शहर के छठ तालाबों की दयनीय स्थिति से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद नगर परिषद (नप) गुमला ने छठ तालाबों के सफाई का काम शुरू कर दिया है. नप के सफाई कर्मी छठ तालाबों की सफाई कर रहे हैं. सफाई कर्मी तालाब के चारों ओर उगी घासों को काट कर हटा रहे हैं. साथ ही तालाब के पानी में पसरे कचरा को भी पानी से निकाल रहे हैं.

तालाबों के साफ-सफाई का यह काम अभी लगभग एक सप्ताह तक चलेगा. इस एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र के तीनों छठ तालाबों सिसई रोड छठ तालाब, मुरली बगीचा छठ तालाब एवं मत्स्य विभाग के छठ तालाब की सफाई की जायेगी. तालाबों के साफ सफाई के बाद अब तालाब के सबसे नीचे की टूटी हुई सीढ़ियों को मरम्मत कराने, टूटी हुई सीढ़ियों से निकले पत्थर को पानी से निकलवाने, पानी को साफ करने के लिए पानी में चूना डलवाने और दीवारों का रंगरोगन कराने की भी जरूरत पड़ेगी. ताकि छठ पूजा के समय छठ पूजा करने के लिए छठ तालाब पहुंचने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी किस्म की परेशानी न हो.

इधर, लाखों का फाउंटेन पड़ा है खराब :

सिसई रोड छठ तालाब में लाखों रुपये की लागत से लगा फाउंटेन खराब पड़ा हुआ है. बतातें चले कि विगत वर्ष छठ पूजा के दौरान उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की पहल पर तालाब में फाउंटेन लगाया गया था. फाउंटेन जब चला तो फाउंटेन के रंग-बिरंगा नजारा को देख लोग काफी आकर्षित हुए. फाउंटेन लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र था. विगत वर्ष छठ पूजा में फाउंटेन चलने के बाद बंद कर दिया गया. इसके बाद इस वर्ष दुर्गा पूजनोत्सव के बाद विसर्जन के दौरान फाउंटेन चलाया गया. लोगों ने काफी लुत्फ भी उठाया. परंतु अब वही फाउंटेन खराब हो गया है.

Next Article

Exit mobile version