भाजपा से लड़ना है, तो आपस में फायरिंग नहीं करनी है: बंधु तिर्की

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 10:18 PM

गुमला. नगर भवन गुमला में सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने की. मंच पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश प्रशिक्षक सुमित शर्मा ने पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने प्रखंडवार कमेटी के विस्तार, मंडल अध्यक्षों को प्रमाण पत्र वितरण तथा कांग्रेस के मोबाइल ऐप से जुड़ाव की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 12 सदस्यों वाली टीम बनायी जायेगी, जिसमें जातीय और लैंगिक प्रतिनिधित्व अनिवार्य होगा. यह कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा अगर भाजपा से लड़ना है, तो आपस में फायरिंग नहीं करनी है. मनभेद हो सकते हैं, मतभेद नहीं. कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी निष्ठा से निभान होगी. उन्होंने कहा कि अब बिना जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की सहमति के कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया जायेगा. झारखंड के तीन जिलों गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में चल रहे इस अभियान के तहत युवाओं और महिलाओं को संगठन में विशेष भूमिका देने की बात कही गयी. प्रशिक्षण के दौरान संगठन विरोधी लोगों को पद मिलने की शिकायतों का समाधान किया गया. कार्यक्रम में बादल पत्रलेख ने कहा कि सफलता और असफलता पदाधिकारियों पर निर्भर करती है. जिन्हें पद नहीं मिला, उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य बनाना चाहिए. प्रशासनिक समन्वय बना कर काम करें. बीएलओ की भूमिका अहम होगी. जरूरत पड़ी, तो सड़कों पर उतरना होगा. लोहरदगा जिला पर्यवेक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस 2025 को संगठन सृजन वर्ष के रूप में मना रही है. पंचायत स्तर तक संगठन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, लोहरदगा के पंचायती राज जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता, लोहरदगा विधायक प्रतिनिधि निशित जायसवाल, अंजनी रंजन, महासचिव फिरोज आलम, सचिव तरुण गोप, मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर मौजूद थे. मंच संचालन चैतू उरांव व धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव फिरोज आलम ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है