भाजपा ने सीएम का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

भाजपा ने सीएम का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:41 PM

गुमला. हेमंत सरकार की नाकामी का नतीजा झारखंडवासियों ने जेपीएससी व सीजीएल की परीक्षा लीक होते हुए देखा. लेकिन इससे भी बढ़ कर मैट्रिक का प्रश्न पत्र लीक होते हुए हम सभी देख रहे हैं, जो काफी दुर्भाग्य की बात है. प्रश्न पत्र लीक मामले में शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद के नेतृत्व में बसिया मंडल के कोनबीर चौक में हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया. जिला युवा अध्यक्ष संदीप प्रसाद ने कहा कि एक परीक्षा केंद्र के बाहर दर्जनों परीक्षार्थी यह कहते मिले कि काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र से आये हैं और गरीब परिवार से आते हैं. सरकार की इस तरह की नाकामी से हम जैसे गरीब छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है. हमारे अभिभावक काफी मेहनत करके हमें इससे मुकाम तक लाये हैं. लेकिन सरकार को हम जैसे छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता नहीं है. युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि सरकार अपनी कार्यशैली में अविलंब सुधार लायें, अन्यथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंडल से लेकर जिला व जिला से लेकर प्रदेश तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बड़ाइक, नवीन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला मंत्री पिंटू सिंह, विनोद भगत, अमर पांडे, सत्यनारायण भगत, विकास कुमार सिंह, अंकित मिश्रा, राम पांडेय, दुर्गा प्रधान, विनायक गोस्वामी, संदीप साहू, सत्यम सिंह, आनंद कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है