जन-जन तक पहुंचें योजनाओं का लाभ : डीडीसी

प्रखंड का दौरा कर कर्मियों संग की बैठक, योजनाओं का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2025 11:04 PM

घाघरा. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने मंगलवार को घाघरा प्रखंड का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने घाघरा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. साथ ही पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया. बैठक में डीडीसी ने मनरेगा, आवास, 15वें वित्त आयोग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, पेयजल व कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने व महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने पीएचइडी को निर्देश देते हुए कहा है कि गर्मी का मौसम है. पंचायत में घूम-घूम कर खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करायी जाये, ताकि लोगों को पेयजल के लिए परेशानी नहीं हो. पंचायतों में योजनाओं के निरीक्षण में डीडीसी ने चुंदरी पंचायत अंतर्गत इचा ग्राम स्थित पीएम श्री अपग्रेटेड हाई स्कूल का जायजा लिया, जहां विद्यार्थियों ने डीडीसी को कविता सुनायी. इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर इचा का औचक निरीक्षण किया, जहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी से डीडीसी ने बीपी व शुगर की जांच करायी. सिकल सेल एनीमिया के जांच संबंधी जानकारी ली. जनवितरण प्रणाली दुकान इचा के संचालक उमा देवी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी जनवितरण दुकान के तहत लाभुकों को वितरण करने दिया जाता है, उसे ईमानदारी पूर्वक समय से वितरण करें. वहीं इचा गांव में एक ही जगह पर छह किसानों द्वारा लगभग छह एकड़ भूमि पर आम बागवानी की गयी है. डीडीसी ने बागवानी का जायजा लेते हुए किसानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही मनरेगा बीपीओ को मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, अशोक कुमार, विजय साहू, कलेश्वर साहू, अरुण साहू, बीपीओ बेबी कुमारी, पुष्पा टोप्पो, सतीश बंसल, विकास साहू, विवेक कुमार, राजू उरांव, निर्मल उरांव, सत्येंद्र उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है