असुर जनजाति की समस्याओं से हुए अवगत

असुर जनजाति की समस्याओं से हुए अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 10:41 PM

घाघरा. प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम जलहन में असुर जनजाति के लोगों के साथ बीडीओ दिनेश कुमार ने बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. बीडीओ ने जनमन योजना के तहत मिले आवास निर्माण में होने वाली दिक्कतों को जाना. वहीं ग्रामीणों ने बैंक से निकलने में राशि में दिक्कत, सड़क ठीक नहीं रहने के कारण सामग्री लाने में परेशानी होने की बात कही. इस पर बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ इंडिया घाघरा में राशि निकासी के लिए कतार में लगे विजय असुर को दूरभाष से बैंक कर्मी से तुरंत ही राशि निर्गत करायी. ग्रामीणों द्वारा तालाब की बात रखी गयी, जिस पर बीडीओ ने जीतराम असुर के नाम से मनरेगा के माध्यम से तालाब एक सप्ताह के अंदर आवंटित करने के लिए रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को दिशा निर्देश दिये. मौके पर प्रखंड कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी

डुमरी. चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने गुरुवार को डुमरी पंचायत जिलिंगटोली, बेलटोली, टांगरडीह गांव का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक मवि टांगरडीह, पीडीएस दुकान, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, आम बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रखंड सभागार में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. एसडीओ ने संबंधित कर्मियों को अपनी देख-रेख में योजना में प्रगति लाने व सही ढंग से करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार, डॉ अलबेल केरकेट्टा, डॉ रुपामनी मिंज, जेइ पुनीत एक्का, पंचायत सेवक शैलेंद्र मिश्रा, बीपीओ संदीप उरांव, मनोज सिन्हा, प्रणय कुमार, ताराचंद जायसवाल, भागवत कुमार, विजय केरकेट्टा, लबली रजनी टोप्पो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है