ऑटो पलटा, एक की मौत, कई घायल

ऑटो पलटा, एक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2025 9:28 PM

कामडारा. प्रखंड के कुरकुरा थाना अंतर्गत बंलकेल चर्च के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. घटना में ऑटो सवार ननकू सिंह उर्फ नंदकिशोर (45 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों सुगड़ सुरीन व कलिंदर सिंह शामिल हैं. इलाज रेफरल अस्पताल कोनबीर चल रहा है. कुरकुरा थाना प्रभारी मनीष पूर्ति ने बताया कि शनिवार को खिजरी वनटोली गांव के ऑटो पर सवार होकर बेतेरकेरा से राशन लेकर लौटने के क्रम में कुरकुरा बलंकेल पक्की पथ पर चर्च के समीप घटना घटी. घटना की सूचना पर कुरकुरा पुलिस मृतक के शव को बरामद कर थाना में रख लिया है. रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा जायेगा.

डोभा में डूबने से बच्ची की मौत

टोटो. सदर प्रखंड के टोटो थाना क्षेत्र के इरोफटकपुर निवासी विनोद उरांव की छह वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी की डोभा में डूबने से शनिवार को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसआइ गफ्फार अंसारी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज, जहां चिकित्सक डॉ सुनील राम ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां सहोदरी उरांव ने बताया कि शनिवार को मेरी बेटी गांव के स्कूल से वापस घर लौट कर बच्चों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित डोभा में नहाने गयी थी, जहां पानी में डूबने से मौत हो गयी. पिता विनोद उरांव कर्नाटक में मजदूरी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है