युवाओं से नशापान व मोबाइन से दूर रहने की अपील
पालकोट प्रखंड के निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा पारिस में विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिनी करौंदाबेड़ा भिखारियट युवा संघ सम्मेलन का आयोजन किया गया.
: करौंदाबेड़ा चर्च में दो दिनी युवा सम्मेलन का समापन. प्रतिनिधि, पालकोट पालकोट प्रखंड के निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा पारिस में विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिनी करौंदाबेड़ा भिखारियट युवा संघ सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष लीनुस पिगंल एक्का द्वारा विशेष मिस्सा पूजन के उपरांत युवा सम्मेलन के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य प्रवक्ता फादर जोन खेस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशापान पर विशेष चर्चा करते हुए आज के दौर में युवक युवतियां द्वारा मोबाइल का उपयोग के बारे में संदेश दिये. अपने संदेश में फादर जोन ने कहा कि आज के दौर खासकर आदिवासी युवक नशापान का शिकार हो रहे हैं जो समाज के लिए घातक हो गया है. युवतियां भी नशे का शिकार हो रही हैं. नशा के लत में परिवार के साथ समाज व अपने आप को खो दे रहे हैं. आप अपने आप को बचाएं. इसके अलावा मोबाइल के उपयोग के बारे में बताते हुए फादर जोन बोले कि मोबाइल का सही उपयोग करें. मोबाइल संबंधित विभिन्न आयामों के बारे में युवक युवतियों को जानकारी संदेश के माध्यम से बताये कि आप मोबाइल का उपयोग करें. लेकिन सावधानी व सतर्कता पूर्ण तरीके से. संदेश में ईश्वर के प्रति विश्वास व ईश्वर से जुड़े रहने पर जोर दिया. सच्ची खुशी ईश्वर से ही मिलेगी. कृत्रिम चीजों से बचें. ईश्वर की खोज करें. परहेज करना सीखें. किसी का आदि न बनें. नौकर नहीं मालिक बनो. प्रवक्ता के रूप में वीजी गुमला फादर एमानुएल, सिस्टर नीतू प्रिया एक्का, कोनबीर व करौंदाबेड़ा भिखारिएट के अध्यक्ष रोहित एक्का द्वारा युवा सम्मेलन में युवक युवतियों को प्रेरणादायी संदेश दिया गया. इस अवसर पर युवतियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया. तत्पश्चात समापन के अंतिम दौर के समय प्रवक्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर फादर ऐरिक इंदवार, फादर प्रभुदास तिर्की, फादर रोशन, फादर इग्नेश, निमरोद एक्का, सिस्टर सहित करौंदाबेडा, लौवाकेरा, सुंदरपुर व देवगांव पल्ली के भारी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
