जनमन आवास योजना में घूस मांगने का लगाया आरोप

जनमन आवास योजना में घूस मांगने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2025 9:28 PM

डुमरी. प्रखंड के करमदोन असुरटोली निवासी महेंद्र असुर ने आदिम जनजाति आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महेंद्र असुर ने गुमला उपायुक्त के नाम कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज को आवेदन सौंपा है. आवेदन में महेंद्र असुर ने बताया कि सुगंती कोरवाइन (पति चंदर असुर) के नाम से प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना स्वीकृत हुई है. लेकिन सुगंती कोरवाइन की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके पति चंदर कोरवा के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कराने के नाम पर डुमरी ब्लॉक के आवास कॉर्डिनेटर उमाशंकर यादव ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की. महेंद्र असुर का कहना है कि उन्होंने मजबूरी में उक्त राशि दी. लेकिन अब कॉर्डिनेटर द्वारा यह कहा जा रहा है कि अगली किस्त ट्रांसफर कराने के लिए फिर से पांच हजार रुपये देने होंगे. कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज ने कहा कि मुझे यह आवेदन प्राप्त हुआ है. मैं इसे उपायुक्त के पास पहुंचाने का कार्य करूंगा और उनसे इस लेन-देन के प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा. इस मामले में करनी पंचायत के मुखिया संजय उरांव ने कहा कि पीड़ित द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है. मैंने प्रखंड प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है