विरोध के बाद देवी मंडप की जमीन से हटा कब्रिस्तान

विरोध के बाद देवी मंडप की जमीन से हटा कब्रिस्तान

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:10 PM

सिसई.

सिसई प्रखंड के कोचा गांव स्थित देवी मंडप परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान करिंद्र प्रधान ने की. मौके पर देवी मंडप की जमीन पर गलत तरीके से कब्रिस्तान बनाने का लोगों ने विरोध किया है. साथ ही कब्रिस्तान निर्माण का रोक दिया है. बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि देवी मंडप की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने नहीं दिया जायेगा. इसलिए एक समुदाय के लोगों से अपील है कि कब्रिस्तान को किसी दूसरे स्थान पर बनाये. हिंदू जागरण प्रदेश प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा ने बताया कि बैठक के बाद समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान को अपनी स्वेच्छा से दूसरी जगह अपनी जमीन में ले जाने का निर्णय लिया और आपसी प्रेम भावना को बनाये रखा. बैठक में हिंदू जागरण प्रदेश प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा, घाघरा पंचायत के मुखिया इंद्रपाल भगत, प्रबुद्ध एथेश्वर उरांव, रिचर्डसन एक्का, ब्रिज कुमार डॉक्टर, मुकेश ताम्रकर, करिंद्र पहान, बच्छवा उरांव, जितेंद्र पहान, नियामुल मिर्धा, खलील खान, जहीर खान, सिराज खान, साजिद खान, असगर खान, अनवर खान, इकबाल खान, समीर खान आदि उपस्थित थे.

हमला करने का अभियुक्त गिरफ्तार

गुमला. सदर थाना के सतपारा घटठा गांव की एक महिला पर जानलेवा हमला करने के अभियुक्त मांगा तिर्की को गुमला पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इस दौरान डायन बिसाही के शक में मांगा ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है