आदित्य सिंह बने कॉलेज इकाई के अध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई का गठन

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2025 10:05 PM

गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला की बैठक हुई. इसमें ज्योतिष राम को नगर मंत्री बनाया गया. साथ ही कॉलेज टीम का गठन किया गया. छात्र कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी. कार्यक्रम में संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि परिषद का उद्देश्य, छात्र के अंदर सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का निर्माण हो. छात्रों के अलग-अलग स्किल्स को मंच देकर प्रतिभा को निकालना. छात्रों की पढ़ाई का स्तर बढ़े. अलग-अलग समय पर विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों के विकास के लिए नये प्रयोग कर छात्रों को एक उचित मंच देना है. नगर मंत्री ज्योतिष राम ने कहा कि कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. इधर नवगठित इकाई ने छात्र हित में सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया. साथ ही छात्रों के अंदर व्यक्तित्व विकास के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया. इधर, कॉलेज इकाई में अध्यक्ष आदित्य सिंह, उपाध्यक्ष सचिन सिंह, नवीन कुमार गोप, प्रीति कुमारी, किशन भगत को बनाया गया. कॉलेज मंत्री आलोक प्रजापति, सह मंत्री हर्ष कुमार, निलकेश्वर यादव, सपना टोप्पो को बनाया गया. खेलो भारत प्रमुख संदीप उरांव, होलिका कुमारी, एसएफडी प्रमुख सुलेखा कुमारी, एसएफएस प्रमुख नवीन कुमार, स्टडी सर्किल प्रमुख सुमाया परवीन, कॉलेज कार्यालय मंत्री सुशील भूमिका, कॉलेज कोष प्रमुख रोहित महतो, कला मंच प्रमुख साजिया परवीन एवं पल्लवी कुमारी, भूगोल विभाग प्रमुख पूजा कुमारी, हिंदी विभाग प्रमुख शशि बाल उरांव, अंग्रेजी विभाग प्रमुख अंजुला कुमारी, नागपुरी विभाग प्रमुख सुनैना कुमारी, साइंस विभाग प्रमुख रवि महतो, विभाग प्रमुख सुरेश उरांव, सदस्य सविता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रूपा कुमारी, तपेश नायक, रिया कुमारी, लकी तिग्गा, आकाश तिग्गा, सूरज उरांव, नवीन उरांव, हेमंत, तपेश नायक, राज लोहार, आदिलो को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है