शौच करने गये अधेड़ को भालू ने काटा, इलाजरत
थाना क्षेत्र के मैलापाठ निवासी बुदुलाल खेरवार (45) पर शुक्रवार को जंगली भालू ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
29 गुम 22 में इलाजरत घायल बुदुलाल खेरवार बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के मैलापाठ निवासी बुदुलाल खेरवार (45) पर शुक्रवार को जंगली भालू ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार उपरांत बुदुलाल को बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह शौच करने गांव से सटे लोहरदगा रेंज की जंगल स्थित एक खाई की तरफ गया था. अचानक जंगली भालू आ धमका और अपने धारदार नाखून से हमला कर दिया. बताया जाता है कि जिस हालत में बुदूलाल था. उसी हालत में भालू से लड़ने लगा और चिल्लाने लगा. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग निकला. इधर, घटना की सूचना बनारी रेंज के फॉरेस्टर किशोर कुमार को जैसे मिली वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये की विभागीय मदद किया. उन्होंने प्रखंड के महुआ चुनने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि महुआ चुनने के लिए अहले सुबह व रात में जंगल की ओर न जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर जंगल में आग ना लगायें. जंगल में आग लगने के कारण ही वन्य पशु बेकाबू हो जाते हैं और गांव पहुंच जाते हैं या तो फिर लोगों पर हमला करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
