बीमारी से परेशान पांच बच्चों के पिता ने की आत्महत्या

घाघरा थाना के कोटामाटी गांव में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:25 PM

घाघरा. घाघरा थाना के कोटामाटी गांव निवासी वीरेंद्र उरांव (42) ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृत वीरेंद्र की मां इतवारी देवी ने बताया कि वीरेंद्र लंबे समय से फाइलेरिया रोग से ग्रसित था और परेशान रहता था. वह मेरे साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी घर में ही अलग रहती थी. मां ने बताया कि वह बुधवार को शाम में रोपा रोप कर घर आयी और खाना बना कर खुद खायी और बीरेंद्र को भी खिला कर सोने चली गयी. वीरेंद्र भी दूसरे कमरे में सोने चला गया. सुबह उठ कर इतवारी ने देखा कि दरवाजा बंद है और काफी देर तक नहीं खुल रहा है. इसके बाद छप्पर पर चढ़ कर देखा तो वीरेंद्र फंदे के सहारे झूल रहा था. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी गयी. मां ने कहा कि वह बीमारी से परेशान होकर उसने अपनी आत्महत्या की है. वीरेंद्र के पांच बच्चे हैं.

निराला हॉस्पिटल में शिविर 13 को

गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल लोहरदगा रोड कुम्हारटोली गुमला में 13 जुलाई को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में नेत्र सर्जन डॉक्टर एस कुमार, डॉक्टर आर कुमार जेनिथ व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है