ओके:::एल:: नववर्ष वक्रिम संवत पर प्रभातफेरी निकाली गयी

ओके:::एल:: नववर्ष विक्रम संवत पर प्रभातफेरी निकाली गयी लोहरदगा़ रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में नववर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ राज मित्तल ने किया. इस अवसर पर आचार्य सुधांशु ने विक्रम संवत नववर्ष की जानकारी बच्चों को दी. उन्होंने कहा कि नववर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके:::एल:: नववर्ष विक्रम संवत पर प्रभातफेरी निकाली गयी लोहरदगा़ रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में नववर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ राज मित्तल ने किया. इस अवसर पर आचार्य सुधांशु ने विक्रम संवत नववर्ष की जानकारी बच्चों को दी. उन्होंने कहा कि नववर्ष चैत्र मास के शुक्ल की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है. इस दिवस को वर्ष प्रतिपदा या संवत्सर के नाम से जाना जाता है़ इस दिन सभी एक-दूसरे के लिए मंगल कामना करते हैं एवं इसी दिन ब्रह्मांड ने सृष्टि की रचना की थी. डॉ राज मित्तल ने कहा कि हिंदी पंचांग की शुरुआत आज के दिन से ही शुरू होती है. आज के ही दिन महर्षि दयानंद का जन्म हुआ था. आज के दिन ही नारी जाति की उत्पति हुई थी. मौके पर विद्यालय की सुधा देवी, संगीता मित्तल, सुजाता देवघरिया, मालती देवघरिया, पुष्पा खलखो, पूर्णिमा कुमारी, किरण तिर्की, डोली कुमारी, नीलम रजक, जनार्दन सिंह, सूरज साहू, अरुण बैठा सहित अन्य मौजूद थे.