इस वर्ष गांव का बजट होगा : विधायक

रायडीह : रायडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रशासन व प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव ने दीप जला कर कार्यशाला का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि योजनाएं पहले सरकारी तंत्र द्वारा बनाया जाता था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:52 AM
रायडीह : रायडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रशासन व प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव ने दीप जला कर कार्यशाला का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि योजनाएं पहले सरकारी तंत्र द्वारा बनाया जाता था, लेकिन अब हमारी भाजपा की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि योजनाएं आम जनता बनाये.
जिससे यह पता चल सके कि हमारी जनता क्या चाहती है. पहले बजट बनाने के लिए एक माह पहले तैयारी की जाती थी. लेकिन अभी हम बहुत पहले ही बजट बनाने के लिए योजनाओं का चयन कर रहे हैं. वर्ष 2016-17 का बजट मार्च में होगा. तब वह बजट योजनाओं के साथ होगा. ताकि कोई अधिकारी यह न कह सके कि योजना के लिए पैसा नहीं है. मनरेगा सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस बार जो बजट होगा वह गांव का बजट होगा. सबसे ऊपर कृषि होगा, इस योजना में तालाब, चेकडैम, कुआं, सड़क की योजनाएं बनेगी.
बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा क लगातार गांव में प्रत्यनशील रह कर योजना बनाएं. ताकि अगर हम पूर्ण समर्पित होकर योजनाओं का चयन नहीं करेंगे, तो गांव का विकास नहीं हो सकेगा. कार्यशाला के उपरांत विधायक व बीडीओ ने मनरेगा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर जगनारायण सिंह, गजाधर सिंह, मांगू उरांव, पुष्पा तिग्गा, रूपाली कुमारी, देवाजंन भटक, रामगृह उरांव, अंकिता अग्रवाल सहित प्रखंड के महिला मंडल सदस्य मौजूद थी.