तीन हादसों में तीन लोगों की मौत

गुमला, सिसई व बसिया में घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:52 PM

गुमला. जिले में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. बसिया में बाइक सवार दीवार से टकरा गया, जिससे उसकी जान चली गयी. सिसई में अज्ञात गाड़ी ने वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी व गुमला में मिर्गी बीमार से ग्रसित अधेड़ की कुआं में गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बसिया थाना के ममरला में गुरुवार की रात सड़क हादसे में टेंगरा गांव निवासी संजय बाड़ा (20) की मौत हो गयी. संजय अपने घर से मेला देखने के लिए अपनी पल्सर बाइक से बक्सपुर गांव गया था. बक्सपुर में मेला देखने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था, तभी ममरला पंचायत भवन के समीप सड़क पर जानवर आने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी, जिससे संजय के सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. इधर, सिसई थाना के पंडरिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ललुवा पहानटोली निवासी भदरा खड़िया की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव मानते हुए शव को गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा था. शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था. शुक्रवार की सुबह को प्रदीप खड़िया अस्पताल आया और अपने पिता के शव की पहचान की शव को गांव ले गया. वहीं गुमला प्रखंड के दाऊद नगर निवासी 45 वर्षीय रोशन बड़ा की कुएं में डूब कर शुक्रवार को मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेजा और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रोशन शुक्रवार की सुबह घर से निकला था और लगभग एक किमी दूरी पर नवाटोली के खेत में उसका शव मिला. उसको मिर्गी की बीमारी थी. आशंका जतायी जा रही है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ होगा. इस दौरान कुएं में गिरने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है