नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन व हाइवा वाहन संचालकों की बैठक
सिसई. बंटी मैरेज हॉल में शुक्रवार को प्रशासन व हाइवा वाहन संचालकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ राजीव नीरज ने की. बैठक में डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, डीएमओ विभूति कुमार, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ अशोक बड़ाइक, भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व सड़क सुरक्षा मैनेजर प्रभाष कुमार मौजूद थे. बैठक में अधिकारियों ने आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. सभी ने एक मत से माना कि दुर्घटनाओं के बढ़ने के पीछे कई प्रमुख कारण हैं. इनमें सबसे अहम कारण वाहनों की असंतुलित व तेज रफ्तार, ड्राइवरों द्वारा लगातार ओवर टाइम ड्यूटी करना है, जिससे उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिल पाती तथा कुछ मामलों में चालकों का नशे की हालत में वाहन चलाना बताया गया. अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है. लेकिन यदि चालक सतर्कता बरतें और नियमों का पालन करें, तो दुर्घटनाओं की संख्या में निश्चित रूप से कमी लायी जा सकती है. उन्होंने वाहन मालिकों व संचालकों से अपील की कि वे केवल प्रशिक्षित और वैध हेवी लाइसेंसधारी चालकों को ही वाहन चलाने की जिम्मेदारी दें. बैठक में सभी वाहन मालिकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) को भी निर्देश दिया गया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जगह-जगह सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाया जाये, ताकि चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके. बैठक में बाबू तनवीर, भूपेश नाथ साहदेव, उदय भगत, जवाहर भगत, छोटू महतो, शमीम अंसारी, राधे ओहदार, मुकेश सिंह,अशोक महतो, दिलीप महतो, दिलीप जायसवाल, नितेश साही, मुनेश साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
